'एक पेड़ माँ के नाम' पौधरोपण कार्यक्रम (गोदग्राम डिघारी में)
Date: 22-08-2024
स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में प्राचार्य डॉक्टर आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा लिए गए गोदग्राम डिघारी में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना ,इको क्लब एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में ,"एक पौधा मां के नाम " पौधरोपण महा अभियान में डिघारी ग्राम के महतारी वंदन योजना के हितग्राही महिलाओं के द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम कराया गया । पौधरोपण कार्यक्रम में आंवला, नीम, गुलमोहर, करंज, बेल , कचनार,पीपल,आम आदि अनेक पौधों का महिलाओं के द्वारा रोपण किया गया एवं उनकी देखरेख करने के लिए संकल्प लिया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आलोक शुक्ला ने महिलाओं को संबोधित करते हुए पौधरोपण की महत्ता के बारे में बताया और लगाए गए पौधों के देखरेख के लिए प्रोत्साहित किया। पौधरोपण कार्यक्रम में ग्राम डिघारी के स्व सहायता महिला समूह की सदस्य श्रीमती कृष्णा बैरागी, श्रीमती पिंकी वर्मा, श्रीमती टिकेश्वरी, श्रीमती सीमा मंदसौर, श्रीमती राज बाई ठाकुर, श्रीमती जोहनी देशमुख, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा एवं प्राथमिक शाला की शिक्षिका सुश्री संध्या ठाकुर उपस्थित थे। महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक सुश्री रेणुका वर्मा, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, श्रीमती आराधना देवांगन तथा अतिथि व्याख्याता में शिखा मढ़रिया ,श्री टिकेश्वर पाटिल एवं सीमा वर्मा उपस्थित थी। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको में दलनायक दुर्गेश वर्मा, ओमश्री वर्मा, मनीषा, डाली , तुलसी आदि भी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।