महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
Date: 09-09-2024
रानीतराई में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मना
यूनेस्को ने शिक्षा को मौलिक अधिकार और सम्मान दिया
स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना और इंडियन यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी रेणुका वर्मा ने स्वयं सेवकों एवं सहायक प्राध्यापकों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शपथ दिलाई। यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी की कार्यक्रम प्रभारी आराधना देवांगन ने कहा कि इंसान का शिक्षित होना जरूरी होता है। यह यूनेस्को की एक पहल है, जो साक्षरता को एक मौलिक मानव अधिकार और सम्मान के रूप में महत्व देती है। कार्यक्रम का द्वितीय सत्र में निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। डिजिटल साक्षरता का महत्व एवं सावधानियां विषय पर हुई स्पर्धा में प्रथम स्थान मुस्कान साहू, द्वितीय दिव्यानी व तृतीय स्थान चांदनी गेडाम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर चंदन गोस्वामी, भारती गायकवाड, शगुफ्ता सिद्दीकी, अंबिका ठाकुर बर्मन, अतिथि व्याख्याता टिकेश्वर कुमार पाटिल, शिखा मढ़रिया, अंजली देवांगन, डॉ. दीपा, नरेश मेश्राम, सीमा वर्मा व मोहित आदि उपस्थित थे ।